How to remove third-party access on Facebook or Google
कुछ ऐसी App जो Facebook के माध्यम से ही आपका personal data को चोरी करता हैं, जिसे आप third-party access कहते है। आपको पता भी नहीं चलता होगा और आपका personal data आपके बगल से चोरी हो जाएगा। शायद आपको मालूम नही कि जब आप किसी third-party app or website में login में जाते है तो वहां पर Facebook or Google+ से Login का option होता हैं और आप बिना कुछ सोचे login Facebook or Google+ से कर देते हैं। और नतीजा होता है कि आपका data चोरी हो जाता हैं।
अब सवाल यह है कि third-party app or website को Facebook or Google से कैसे हटाए।
Step 1: सबसे पहले आप Facebook में Login करें।
Step 2: आपका Account login होने के बाद आप settings में जाएँ।
Step 3: settings में जाने के बाद आप Apps में जाए और अब आपको वह App देखेंगे जो शायद पहले कभी login किए हो।
Step 4: अब आप जिस App की आवश्यकता नही है या फिर लगे कि यह App fake है तो उसे remove कर दें।
Comments
Post a Comment